नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति , अहमदनगर तथा भारत संचार निगम लिमिटेड, अहमदनगर के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाडा सितंबर, 2010 के अवसर पर हिंदी संगोष्ठी एवं हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रसार करना तथा मराठी और हिंदी भाषा के बीच समन्वय तथा एकता एवं बंधुता बढाना है। इसका आयोजन दिनांक 29 सितंबर 2010 को टेलिफोन भवन, कान्फ्रंस हाल में किया गया ।
इस सगोष्ठी के उदघाटन समारोह में समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री लक्ष्मण सिंह रोपिया ने उपस्थित संपादक, नगर संकेत के प्रा. जवाहर मुथा, डाकघर के अवर अधीक्षक श्री वाय. पी.साळवे, एन.आय.सी के सहायक जिला सुचना विज्ञान अधिकारी श्री जी.एन.नकासकर तथा वेतन लेखा कार्यालय (अन्य श्रेणी) के हिंदी अधिकारी श्री सुरेश कुमार जी व अन्य कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस संगोष्ठी में समिति के सचिव व बी.एस.एन.एल के राजभाषा अधिकारी वि. प्र. नगरकर ने मार्गदर्शन किया। पॉवर पांइट के सहारे कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड सक्रिय करने की प्रविधि विस्तार से सिखाई गई। प्रतिभागियों ने यूनिकोड के बारे में रुचि दिखाई एवं स्वयं कंप्यूटर पर यूनिकोड के द्वारा हिंदी टायपिंग का अभ्यास किया ।
इस संगोष्ठी में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रश्नमंच, शुद्धलेखन तथा आशुभाषण आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गई।