नगर राजभाषा कार्यान्वयन
समिति ,
अहमदनगर
एवं केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान, गृह मंत्रालय मुंबई , तथा स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय,अहमदनगर के
संयुक्त तत्त्वधान में केंद्रीय सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी प्रवीणता दिलाने के लिए पांच दिवसीय गहन
हिंदी कार्यशाला का आयोजन टेलीफ़ोन भवन,
सभागार, बी.एस.एन.एल., मुख्य डाक घर के पास, अहमदनगर
में दिनांक 26 मई , 2014 से 30 मई
, 2014 तक किया गया ।
इस कार्यशाला का उदघाटन समारोह
दि. 26 मई, 2014 में न.रा.का.स. अहमदनगर के अध्यक्ष एवं भारत संचार निगम लि.
अहमदनगर के महाप्रबंधक श्री. अजातशत्रु सोमानी जी की अध्यक्षता में तथा भारतीय
स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री. एल.डी. चौधरी
जी तथा केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप
संस्थान, गृह मंत्रालय, मुंबई कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. राकेश कुमार जी प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की
अध्यक्षता की सूचना रक्षा वेतन लेखा
कार्यालय अहमदनगर के वरिष्ठ हिंदी अनुवादक श्री. गोंविद कनोजिया ने की और
वी.आर.डी.ई. अहमदनगर कार्यालय के वरिष्ठ हिंदी अनुवादक श्री. एस.ए. शुक्ला ने
अनुमोदन प्रदान किया । महात्मा गांधी जी
की प्रतिमा तथा सरस्वति देवि की प्रतिमा को माल्यार्पन करके वंदना के साथ कार्यशाला का उद्घघाटन किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना राजभाषा अधिकारी श्री. विजय नगरकर
ने की। केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान, गृह मंत्रालय, मुंबई कार्यालय के
सहायक निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान
की। उन्होंने कहां कि सरकारी कार्यालयों में हिंदी का प्रयोग अनुवाद की बैसाखी पर
चल रहा है, जबकि मूल रूप से हिंदी में कार्य करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
भारतीय भाषा भारत के संस्कृति की वाहक है। हिंदी पिछडने से संस्कृति का संकट हमारे
सामने खड़ा हो सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय,अहमदनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री. एल.डी.चौधरी ने कहां कि हिंदी भाषा देश को जोडनेवाली सक्षम
और बहुप्रचारित भाषा है। हमें अपनी बोली भाषा का प्रयोग करके ग्राहक सेवा करनी है।
न.रा.का.स. अहमदनगर के अध्यक्ष एवं भारत संचार निगम लि.
अहमदनगर के महाप्रबंधक श्री. अजातशत्रु सोमानी जी ने अध्यक्षीय भाषण में कहां कि अभी लोकसभा के
चुनाव में हिंदी द्वारा प्रचार सभाएँ आयोजित की गई है। अनेक नारे हिंदी में दिए गए
। यहां तक कि टी.वी. साक्षात्कार में अँग्रेजी सूत्र संचालक के प्रश्नों के उत्तर
भी हिंदी में दिए गए । कार्यालय में हिंदी के सरल
रूप का प्रयोग करने का आवाह्न
अध्यक्ष महोदय ने सभी प्रतिभागियों को किया । हिंदी के आम बोल चाल के
शब्दों का प्रयोग करके तथा कुछ बहुप्रचलित अँग्रेजी के शब्दों को अपनाकर हिंदी का
विकास करना है। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में टिप्पणी और नेमी पत्राचार में
हिंदी का प्रयोग बढ़ाने का आवाह्न किया ।
इस कार्यशाला में राजभाषा हिंदी के बारे में सांविधानिक
प्रावधान, कंप्यूटर में हिंदी यूनिकोड का
प्रयोग, पत्राचार के विविध रूप, टिप्पणी
लेखन तथा अभ्यास, इंटरनेट द्वारा हिंदी प्रबोध, प्रविण, प्राज्ञ कोर्स का अभ्यास
तथा ऑनलाईन हिंदी अनुवाद के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस कार्यशाला में अहमदनगर शहर स्थित केंद्र सरकार के
विभिन्न कार्यालयों के 45 अधिकारियों एवं कर्मचारियों नें हिस्सा लिया ।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान,
गृह मंत्रालय, मुंबई कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने तथा न.रा.का.स. के सदस्य सचिव एवं भारत संचार
निगम लि. अहमदनगर कार्यालय के राजभाषा अधिकारी श्री. विजय नगरकर ने इस कार्यशाला का संचालन करके प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी का गहन
प्रशिक्षण प्रदान किया । संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को
कार्यशाला समापन समारोह के बाद दिनांक 30-05-2014 अपराह्न को
कार्य मुक्त किया गया।