मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

न.रा.का.स. अहमदनगर की बैठक 22 दिसंबर,2014













इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार ख क्षेत्र स्थित न.रा.का.स. अहमदनगर को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय क्रमांक का पुरस्कार मा. राष्ट्रपती श्री. प्रणव मुखर्जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 15 नवंबर,2014 प्राप्त होने पर अहमदनगर समिति के सदस्य कार्यालय - रक्षा लेखा वेतन कार्यालय, सीक्यूएवी, आर.सी.एफ., स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वी.आर.डी.ई. के अधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक  श्री. अजातशत्रु सोमानी व सचिव  एवं राजभाषा अधिकारी श्री. विजय नगरकर का पुष्प गुच्छ प्रदान करके अभिनंदन किया ।