नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अहमदनगर की ओर से वर्ष 2009-10 में आयोजित विशेष कार्यक्रम / संगोष्ठी/ कार्यशाला आदि विवरण
- राजभाषा शील्ड पुरस्कार :-
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अहमदनगर की ओर से वर्ष 2008-09 हेतु आकाशवाणी, प्रसार-भारती, अहमदनगर को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए दिनांक 12.06.2009 को राजभाषा शील्ड प्रदान किया ।
- पॉंच दिवसीय गहन हिंदी कार्यक्रम :-
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान, नवी मुंबई के माध्यम से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति
के सहयोग से केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों की ओर से लगभग 35 कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त
कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए दि. 12.10.09 से 16.10.09 तक पॉंच पूर्ण कार्य दिवसीय गहन
हिंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कान्फरंस हाल, टेलिफोन भवन, अहमदनगर में किया गया ।
· कंप्यूटरों पर हिंदी में कार्य करने के लिए यूनिकोड संबंधित कार्यशाला :-
कंप्यूटरों पर हिंदी में कार्य करने के लिए यूनिकोड संबंधित कार्यशाला आकाशवाणी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डाक-घर, रक्षा लेखा वेतन लेखा कार्यालय, अन्य श्रेणी (एम.आय.आर), रक्षा लेखा
वेतन लेखा कार्यालय, अन्य श्रेणी (ए.सी.आर) , न्य इंडिया इंन्शोरंस कंपनी, दि ओरिएंटल इंनशोरंस कंपनी,
भारतीय जीवन बीमा निगम आदि कार्यालयों में आयोजित करके कर्मचारियों को समिति के सदस्य सचिव
श्री वि.प्र. नगरकर ने मार्गदर्शन किया।
· हिंदी तिमाही बैठक में उपस्थिति :-
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अहमदनगर के सदस्य सचिव श्री वि.प्र. नगरकर ने डाकघर, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, आकाशवाणी, रक्षा लेखा वेतन (ए.सी.आर), रक्षा लेखा वेतन (एम.आय.आर), भारतीय जीवन बीमा निगम, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, भारतीय खाद्य निगम आदि कार्यालयों द्वारा आयोजित
हिंदी तिमाही बैठक में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया ।
· मा. संसंदीय राजभाषा समिति निरीक्षण दौरा:-
मा. संसदीय राजभाषा समिति ने अहमदनगर शहर स्थित वेतन लेखा ( एम.आय.आर), गुणता आश्वासन नियंत्रणालय (वाहन) , वाहन अनुसंधान तथा विकास स्थापन (व्ही.आर.डी.ई) कार्यालयों का
निरीक्षण दिनांक 06 जनवरी 2010 को किया । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अहमदनगर की ओर से सदस्य सचिव ने संबंधित कार्यालयों में जाकर निरीक्षण कार्यक्रम संबंधित मार्गदर्शन किया ।
· नगर ज्योति पत्रिका प्रकाशन :-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदनगर द्वारा प्रकाशित नगर-ज्योति पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन जनवरी 2010 में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में न.रा.का.स अहमदनगर के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक मा. श्री एल.एस. रोपिया तथा सदस्य सचिव श्री वि.प्र. नगरकर उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें